Dehradunhighlight

उत्तराखंड में आज ही के दिन आया था कोरोना का पहला मामला, जानिए कौन थे पहले संक्रमित?

AIIMS rishikesh corona
file photo

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना को दस्तक दिए आज एक साल पूरा हो गया है। जी हां बता दें कि आज ही के दिन यानी की 15 मार्च को उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। आपको बया दें कि उत्तराखंड के देहरादून में सबसे पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था वो कोई और नहीं बल्कि आईएफएस अधिकारी था जो की टीम के साथ विदेशी दौरे पर ट्रेनिंग के लिए गए थे औऱ वहीं यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। करीबन 163 अधिकारी यात्रा पर गए थे जिसमे से कई कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद एफआईआर को सील कर दिया गया था।

सभी को मालूम है कि साल 2020 पूरी दुनिया के लिए काल साबित हुआ। कई लोगों ने कोरोना के चलते जान गवाई। वहीं कई प्रवासियों ने भी लॉकडाउन के दौरान इधर से उधर जाने के दौरान अपनी जान गंवाई। इश दौरान मसीहा बने डॉक्टर समेत पूरे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, पैरा मिलीट्री फोर्ससे और सफाई कर्मी। आज कोरोना की दस्तक को दिए एक साल पूरा हो गया है। कई मंत्री विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए यहां तक की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी जो की उस वक्त सीएम थे, कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना से पहाड़ भी अछूता नहीं रहा। प्रवासियों के कारण कोरोना गांव गांव और पहाड़ तक पहुंचा लेकिन पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों ने मोर्चा संभाले रखा और डटकर हर व्यक्ति का उपचार किया। कई बुजु्र्ग लोगों ने अपनी जान गंवाई और अपनो को छोड़ गए। सच में 2020 काला साल साबित हुआ।

15 मार्च-31 मार्च : 07

01 अप्रैल-30 अप्रैल : 50

01 मई-31 मई : 849

01 जून-30 जून  : 1975

01 जुलाई-31 जुलाई : 4302

01 अगस्त-30 अगस्त  : 12644

01 सितंबर-30 सितंबर  : 29173

01 अक्टूबर-31 अक्टूबर  : 13328

01 नवंबर-30 नवंबर : 12467

01 दिसंबर-31 दिसंबर : 16125

01 जनवरी-31 जनवरी :5209

Back to top button