Big NewsUttarkashi

छठे दिन भी जारी है 40 जिंदगियां बचाने की जंग, 24 मीटर तक किया ऑगर मशीन ने ड्रिल

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए छठे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है।

छठे दिन भी जारी है रेस्क्यू अभियान

गुरुवार देर रात लगभग दो बजे रेस्क्यू में कुछ दिक्कतें आई। जिस वजह से कुछ देर तक काम बंद रहा। लेकिन समाधान होने के बाद ऑगर मशीन ने 24 मीटर ड्रिल कर पाइप डाल दिये है।

जल्द आजाद होंगे श्रमिक

अमेरिकी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम जारी है। बचाव दल की कोशिश है की जल्द से जल्द श्रमिकों तक पंहुचा जा सके। उम्मीद है की आज शाम तक श्रमिकों को बाहर निकाला जा सकता है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button