राजधानी देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। जिसके लिए परिवार ने राष्ट्रपति को खत भी लिखा है। इस मामले के सामने आते ही कई सवाल उठने लगे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि परिवार को इच्छा मृत्यु की मांग करनी पड़ी।
दून के एक परिवार ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग
देहरादून में रहने वाले एक परिवार ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस संबंध में परिवार ने राष्ट्रपति को खत लिखकर ये की मांग की है।
इस परिवार के इच्छा मृत्यु की मांग के पीछे की वजह ये है कि इनके घर में कुछ लोगों ने घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला किया था। जिस पर शिकायत के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। मामले में पुलिस कार्रवाई न होने से परिवार नाराज है। जिस कारण उन्होंने ये मांग की है।
पांच पार्षदों सहित 21 के खिलाफ किया था मुकदमा दर्ज
पीड़ित परिवार ने घर में घुस कर उन पर जानलेवा हमला करने के मामले ने परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में राजपुर थाने में पांच पार्षदों सहित 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। इस मामले में अब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके चलते परिवार नाराज है।
22 फरवरी को घर में घुसकर परिवार पर हुआ था जानलेवा हमला
मिली जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को प्रवीण भारद्वाज निवासी अंसर ग्रीन वैली जाखन के घर पर कुछ लोगों ने जबरन घुसकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान पर उन पर जानलेवा हमला किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान पूरे परिवार को जलाकर मारने की कोशिश की गई।
इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर राष्ट्रपति को लिखा पत्र
पीड़ित परिवार को कहना है कि इस मामले में पांच पार्षदों समेत 21 लोगों के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर हमला और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन कई बार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है।