Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इंस्टीट्यूट के निदेशक को अपने ही 3 दोस्‍तों ने लगाया चूना, ऐेसे ठगे 24 लाख रुपये

disaster news of uttarakhand

ऋषिकेश के एक निजी इंस्टीट्यूट के निदेशक को उसके ही दोस्तों ने ठग लिया। ठगी भी एक दो लाख की नहीं बल्की 24 लाख की गई है। वहीं इसकी शिकायत ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दून ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के निदेशक डा. नीरज कुमार ने पुलिस से शिकायत की वो भी अपने दोस्तों के खिलाफ। निदेशक ने पुलिस को शिकायत की कि सहसपुर निवासी नीरज कुमार और उसके दो अन्य दोस्त संजय गुप्ता (दिल्ली) और मालवीय नगर (राजस्थान) प्रतीक से उनके पिछले पांच वर्षों से दोस्ताना रिश्ते थे। राजपुर रोड में दिखाया एक प्‍लाट। सितंबर-अक्टूबर 2021 को उनके दोस्तों ने उन्हें देहरादून में राजपुर रोड क्षेत्र में एक प्लाट बिक्री के लिए दिखाया। जिसके लिए उन्होंने 24 लाख रुपये अपने दोस्तों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। मगर, कुछ समय बाद जब उन्होंने इस जमीन तथा इससे जुड़े दस्तावेजों की भौतिक जांच करवाई तो जमीन और कागजात फर्जी निकले।

दून ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के निदेशक डा. नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन तीनों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए। जब उन्होंने दबाव बनाया तो आरोपितों ने उन्हें 24 लाख रुपये का एक बैंक चेक दिया। जब उन्होंने इस चेक को बैंक से कैश करवाना चाहा तो बैंक ने उसे लौटा दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि तीनो जल्द गिरफ्तार होंगे।

Back to top button