Dehradunhighlight

उत्तराखंड: अमीरों का विकास, गरीबों के साथ विश्वासघात करने वाली है BJP सरकार, महंगाई से लोग परेशान

BJP government

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केंद्र ने महंगाई से आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अमीरों का विकास, गरीबों के साथ विश्वासघात, धुंआ छोड़ू सरकार पर किसी को नहीं रहा विश्वास। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई दर की रिकॉर्ड स्तर पर है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगातार बढ़ाई जा रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों के मुकाबले महंगाई दर तेजी से बढ़ी हैं। खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि दाल, मसाले के दाम भाजपा ने डबल करने का काम किया है।

2020 की तुलना में 2021 में सब्जियों के दाम डबल हो गए। उत्तराखंड में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। जीएसटी दर बढ़ाने का काम लगातार जारी रहा। देश की राष्ट्रीय औसत से ज्यादा उत्तराखंड की महंगाई रही।

Back to top button