highlightNainital

Shri Kainchi dham में लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़, स्थापना दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से बुलाई जाएगी फोर्स

विश्व प्रसिद्ध shri Kainchi dham में भक्तों की भीड़ दिन पर दिन उमड़ रही है। 15 जून को कैंची धाम के स्थापना दिवस पर आयोजित होगा Kainchi dham mela। जिसमें लाखों में संख्या में धाम में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी चुनौती रहने वाली है। जिसको ध्यान में रखकर प्रशासन ने बाहरी जिलों से फोर्स मंगाने की तैयारी कर ली है।

कैंची मेले में सुरक्षा के लिए बाहर से बुलाई जाएगी फोर्स

विश्व प्रसिद्ध shri Kainchi dham के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल 15 जून को कैंची मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों में संख्या में भक्त धाम में पहुंचते हैं।

जिसमें सबसे ज्यादा बड़ी चुनोती मंदिर प्रबंधन और प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की होती है। जिसको ध्यान में रखकर इस बार मेले के लिए बाहरी जिलों से फोर्स मंगाने की तैयारी कर ली गई है।

मेले के लिए शुरू हुआ बैठकों का दौर

इस साल विराट कोहली के साथ ही कई सुपरस्टार shri kainchi dham पहुंचे थे। जिसके बाद से भक्तों का आने का सिलसिला बढ़ गया है। इस साल मेले में भक्तों की संख्या लाखों में पहुंचने का अनुमान है।

भक्तों की भीड़ अनियंत्रित न हो और सभी व्यवस्थाएं पटरी पर ही रहें इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मेले के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसके लिए प्रशासन ने रूट प्लान भी तैयार कर लिया है।

छह जिलों से shri kainchi dham पहुंचेगी फोर्स

मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर से जिले में फोर्स पहुंचेगी। मेलाक्षेत्र में 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें से पांच सीओ और 12 थानाध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही दो प्लाटून पीएसी भी तैनात रहेगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button