भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक बड़ी कार्रवाई के बाद कोटक महिंद्रा बैंक का हाल बुरा हो गया है। पिछले दो दिनों से इसके शेयरों मे 13 फीसदी की गिरावट आई है, जिस कारण निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। गुरुवार को इसके शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिरे, जबकि शुक्रवार को इस बैंक के शेयरों मे करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। अभी इस बैंक के शेयर 1,614.70 रुपये पर हैं।
गुरुवार और शुक्रवार के बीच कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट के कारण बैंक का मार्केट कैप भी तेजी से गिरा है और यह घटकर 3.19 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। ऐसे में इसने देश के चौथे सबसे बड़े बैंक का दर्जा भी खो दिया है। अब देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक है।
एक्सिस बैंक ने कोटक को छोड़ा पीछे
एक्सिस बैंक ने मार्च तिमाही के मजबूत नजीतों के बाद इसके शेयरों में लगभग पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिस कारण मार्केट कैप में उछाल आया है और इसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप से ज्यादा है। एक्सिस बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही में 7,130 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसे 5,728.4 करोड़ का घाटा हुआ था।
कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI की कार्रवाई
भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक को ऑनलाइन नए कस्टमर्स जोड़ने और नए कस्टर्मस को क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है। आरबीआई ने कहा कि उसे 2022 और 2023 के लिए आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट विक्रेता जोखिम मैनेजमेंट और डेटा सुरक्षा में गंभीर कमियां और गैर -अनुपालन मिले थे। आरबीआई के द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध का असर मौजूदा कस्टमर्स पर नहीं होगा।