Business : RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, लोन की ईएमआई रहेगी स्थिर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, लोन की ईएमआई रहेगी स्थिर

Renu Upreti
3 Min Read
RBI did not change the repo rate
RBI did not change the repo rate

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास की ओर से शुक्रवार को नई मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया गया है। दास की ओर से रेपो रेट को यथावत 6.5 प्रतिशत पर रखा गया है। यह सातवीं बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछली बार फरवरी में रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत बढ़ाया गया था।

बता दें, ब्याज दरों की समीक्षा के लिए आरबीआई एमपीसी की बैठक 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच हुई थी, जिसमें 6 सदस्य की एमपीसी में से 5 सदस्यों ने बहुमत के आधार पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं का फैसला लिया गया है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर विथड्रॉल ऑफ अकोमडेशन रुख एमपीसी ने बरकरार रखा है। महंगाई में कमी आ रही है और अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत नहीं हुई है। रेपो रेट के अलावा एसडीएफ और एमएसएफ में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इन्हें 6.25 प्रतिशत और 6.75 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है।

रियल जीडीपी ग्रोथ 7 प्रतिशथ पर बने रहने की उम्मीद

वहीं आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने बताया कि वित्त साल 2023-24 की रियल जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। साथ ही बताया कि जीडीपी मजबूत रहने की वजह मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर का मजबूत रहना है। फरवरी और मार्च में पीएमआई 60 के ऊपर रहा है, जो कि 16 वर्षों का उच्चतम स्तर है।

वहीं, रियल जीडीपी ग्रोथ 7 प्रतिशथ पर बने रहने की उम्मीद है। पहले यह 6.9 प्रतिशत था। गवर्नर ने कहा कि ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्रों में खपत मजबूत बनी हुई है। रबी सीजन में बंपर पैदावार होने के चलते महंगाई में कमी आ सकती है। हालांकि, वैश्विक चुनौतियां और सामान्य के अधिक तापमान रहने के कारण कुछ चुनौतियां जरुर आएंगी।

2025 में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महंगाई दर 4.9 प्रतिशत रह सकती है। वहीं,  दूसरी तिमाही में इसके 3.8 प्रतिशत, तीसरी तिमहाी में 4.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 

Share This Article