Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड से बड़ी खबर : मंत्री की फ्लीट में चल रही थी कार, अचानक हो गए ब्रेक फेल

bisan singh chufal

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के डीडीहाट से बड़ी खबर है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के फ्लीट में चल रही गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इस वाहन में विभागों के कर्मचारी सवार थे। हादसे में कर्मचारी बाल-बाल बच गए। चालक ने किसी तरह लोगों की जान बचाई।

बताया जा रहा है मंत्री बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट से जौलजीबी एक निजी कार्यक्रम में जा रहे थे। उनकी फ्लीट में चल रही इनोवा कार के ब्रेक फेल हो गए। चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होते होते बची। वरना, बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जानकारी के अनुसार गाड़ी में चालक सहित कैबिनेट मंत्री का निजी स्टाफ भी मौजूद था। चालक ने बड़ी सूजबझ से गाड़ी को बिजली के पोल से टकरा दिया, जिससे किसी तरह गाड़ी रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया

Back to top button