Big NewsHaridwar

रूड़की में हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे, हादसे में एक की मौत, सात घायल

 रूड़की में डिवाइडर से कार टकराने के कारण बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

रूड़की में हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा

रूड़की में हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में एक की मौत सात लोग घायल

रविवार की सुबह तड़के दिल्ली से एक कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। तभी ये कार मंगलौर में स्टेट बैंक के सामने डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई।

जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलों का ईलाज चल रहा है।

कार में आठ लोग थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक कार में मगन, तरुण, लकी, विपिन, लक्ष्य, पुनीत, हिमांशु और विनय निवासी भीम गली मलका गंज थाना सब्जी मंडी दिल्ली सवार थे। जिसमें से हादसे में तरूण की मौत हो गई है।

जबकि बाकी सात लोग घायल हैं। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button