काशीपुर के महुआखेड़ागंज से स्कूली बच्चों को लेकर आ रहे टैंपो को सेंट मेरी स्कूल के सामने बस ने टककर मार दी। हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चे घायल हो गए।
महुआखेड़ागंज निवासी मोहम्मद शाजिद (25) पुत्र मोहम्मद उमर पिछले चार-पांच वर्षों से आसपास के बच्चों को ग्राम फसियापुरा स्थित डीएवी इंटर कालेज ले जाने का काम करता था।
सुबह शाजिद महुआखेड़ागंज से नौ बच्चों को टैंपो संख्या यूपी 18एन 8654 से स्कूल लेकर जा रहा था। रास्ते में अलीगंज रोड स्थित सेंट मेरी स्कूल के पास सामने से आ रही एक निजी बस ने टककर मार दी। इससे चालक सहित सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बीच मौका पाकर चालक मौके पर ही बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। सेंट मेरी स्कूल के टैंपो से घायलों सेमी मलिक पुत्री शाजिद हुसैन, हयान मलिक पुत्र शाजिद हुसैन, रोहित राज झा पुत्र राहुल झा, नोवान नजा पुत्र जुनैद, प्रियांशु राय पुत्र संजय राय, अयान पुत्र नवी जान, प्रियांशु मिश्रा पुत्र अजय कुमार मिश्रा, खुशबू पुत्री राहुल व चालक मोहम्मद शाजिद निवासी महुआखेड़ागंज और अर्थ कुमार पुत्र टीका राम निवासी ग्राम वघेलेवाला को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने अर्थ कुमार, खुशबु, चालक शाजिद की हालत गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घायलों को रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक शाजिद की मौत हो गई।