Dehradunhighlight

जन्म दिन पर गिफ्ट मिली थी बाइक, नशीली इलायची खिलाकर उड़ा ले गया ठग

breaking uttrakhand newsदेहरादून: अब तक आपने बस और ट्रेन में जहर खुरानी गिरोह के शिकार होने की बातें तो सुनी होंगी, लेकिन आईएसबीटी देहरादून में एक ऐसा मामला आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। युवक आईएसबीटी पर दोस्त को छोड़ने गया था। उसे किसीने नशीली इलायची खिलाकर बाइक और मोबाइल उड़ा ले गया।

आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। यह मामला सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब बायरल हुआ। जाखन के शिवम विहार निवासी गौरव नेगी एक शोरूम में नौकरी करता है। वह उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री का साला है। पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में गौरव ने बताया कि 11 दिसंबर की रात वह अपने दोस्त को छोड़ने आईएसबीटी गया था। उसे अल्मोड़ा जाना था। दोनों दोस्त बाइक खड़ी करके बस की इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक व्यक्ति आया और उसने गढ़वाली भाषा में बात करते हुए उससे घनिष्ठता बढ़ा ली।

आरोपी ने खुद को टिहरी का निवासी बताते हुए जाखन तक लिफ्ट देने का अनुरोध किया। दोस्त की बस जाने के बाद वह बाइक से चला तो आरोपी ने दो-तीन इलायची उसे दे दी। इलायची के सेवन के बाद उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई । इसी दौरान आरोपी ने आईएसबीटी के पास स्थित ठेके से शराब भी खरीदी। आरोपी ने पहले स्वयं शराब का सेवन किया। बाद में बची शराब उसे भी पिला दी। इसके बाद उसे कुछ होश नहीं रहा। काफी देर बाद होश आया तो आरोपी उसकी बाइक और मोबाइल लेकर गायब था

Back to top button