बॉलीवुड के जाने मानेस्टार किड्स फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म में अमिताब बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाती अगस्तय नंदा, शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी व जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर आदि ‘द आर्चीज’ का हिस्सा है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म में अब हिनय कर रहे एक्टर्स का लुक रिवील किया है।
वेरोनिका के रोल में नज़र आएंगी सुहाना
हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म मशहूर कॉमिक्स ‘आर्चीज’ से इंस्पायर्ड है। फिल्म में सुहाना खान वेरोनिका लॉज का रोले प्ले कर रही है। ऐसे में उनका लुक रिवील कर दिया है।

खुशी कपूर बनेंगी बेटी कूपर
इस फिल्म में ख़ुशी कपूर बेटी कूपर की भूमिका निभाएंगी। उनके लुक के साथ कैप्शन लिखा था वो गर्ल नेकस्ट डोर आपके लिए होगी पर आप उसे हलके में नहीं ले सकते।

आर्ची एंड्रयूज बने अगस्त्य नंदा
महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में वो आर्ची एंड्रयूज का मुख्य रोल निभाते हुए नज़र आएंगे।दर्शक फिल्म में उनके लुक को काफी पसंद कर रहे है।

ये स्टार किड्स भी आएंगे नज़र
फिल्म में जगहैड जोन्स का रोल मिहिर आहूजा प्ले करते नज़र आएंगे।

‘द आर्चीज’ में अदिती ‘डॉट’ सहगल, एथल मुग्स की भूमिका निभाएंगी।

तो वहीं एक्टर और सिंगर वेदांग रैना, रिगी मैंटल का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

इसके अलावा डिल्टन डोले का रोल युवराज मेंदा करते दिखाई देंगे।
