UttarakhandBig NewsHaridwar

लक्सर: प्रशासन ने की ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील, नदी के आस पास न जाने की दी जा रही चेतावनी

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं प्रदेश में हरिद्वार जिला का हाल सबसे बुरा है। हरिद्वार के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रविवार को भी उप जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्सर के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक टिहरी डैम में पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में लक्सर के दर्जनों गांवों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्सर पुलिस द्वारा लगातार एलाउंसमेंट कर नदी के आस पास ना जाने के लिए एलाउंसमेंट की जा रही है।

नदी के आस पास ना जाने के लिए एलाउंसमेंट जारी

लक्सर पुलिस द्वारा माडा बेला, शेरपुर बेला, चंद्रपुरी, दल्लावाला, बादशाहपुर बालावाली, कलसिया और मैनपुरी गांव सहित नदी किनारे बसे दर्जनों गांव में एलाउंसमेंट कर नदी के आस पास ना जाने के लिए ग्रामीणों से लगातार अपील की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button