Thama Poster Out: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा'(Thama ) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म थामा काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। मेकर्स द्वारा पहले ही फिल्म के मोशन पोस्टर जारी किए जा चुके हैं।
लेकिन अभी फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है जिसके लिए फैंस बेताब हैं। लेकिन अब मेकर्स दर्शकों को एक बड़ा अपडेट देने वाले हैं। मैडॉक फिल्म्स ने हॉरर-कॉमेडी-लव स्टोरी फिल्म थामा का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में एक स्त्री दिखाई दे रही हैं। ये वही स्त्री है जिसे आपने ‘स्त्री’ और ‘स्त्री-2’ (Stree) में देखा।
Thama Poster Out: दीपावली पर बड़े पर्दे पर लौट रही है हॉरर-लव स्टोरी
थामा के पोस्टर पर लिखा है ‘ओ स्त्री परसो आ रही है.’ इसके कैप्शन में लिखा है, “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थामाका ला रही है, बांद्रा किला (एम्फीथिएटर) में एक विशेष लॉन्च के लिए हमसे जुड़ें। इस दीपावली, एक खूनी प्रेम कहानी सिनेमाघरों में आ रही है।”
पोस्टर्स ने दर्शकों की बढ़ाई बेसब्री
कैप्शन से ये चीज तो साफ है कि मेकर्स 26 सितंबर को फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी देने वाले हैं। बताते चलें कि मेकर्स ने लगातार तीन अलग-अलग पोस्टर जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने दोनों स्त्री और थामा के आने की खबर दी है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘थामा’ फिल्म एक वैम्पायर लव स्टोरी को दर्शाती हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड फील के साथ देसी अंदाज देखने को मिलेगा। दिपावली पर ये फिल्म सिनेमाघरों में जारी की जाएगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल अभिनय करते नजर आएंगे।