पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्तों के झुंड ने स्कूल जा रही पांच साल की मासूम पर हमला कर दिया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को एम्स रेफर कर दिया है।
आवारा कुत्तों ने मासूम पर किया हमला
पौड़ी में ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आवारा कुत्तों ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से इसकी शिकायत कर निजात दिलाने की मांग की थी। लेकिन अभी महज एक हफ्ता भी नहीं हुआ था। आवारा कुत्तों ने स्कूल जा रही पांच साल की मासूम पर हमला कर दिया।
मासूम की हालत गंभीर
बच्ची के रोने चीखने की आवाज सुनकर आसपास के एकत्रित हुए। स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भागे। इस दौरान आवारा कुत्तों ने छात्रा को बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय लोग बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाए। चिकित्सकों ने बताया कि मासूम को कुत्तों ने हाथ, पांव और सिर में काटा है।
बच्ची को किया हायर सेंटर रेफर
चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। जिस वजह से उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया कर दिया है। वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।