highlightNainital

हल्द्वानी में आईटीआई गैंग का आतंक, मारपीट और गुंडई की घटनाओं को दे रहे अंजाम

हल्द्वानी में आईटीआई गैंग ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन चौराहों में सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली मारपीट और झगड़े में ज्यादातर मामले आईटीआई गैंग के ही हैं। आईटीआई गैंग के लोग हल्द्वानी शहर में मारपीट और गुंडई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

हल्द्वानी में आईटीआई गैंग का आतंक

हल्द्वानी में इन दिनों आईटीआई गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है। बीते दोनों नुमाइश में भी आईटीआई गैंग द्वारा मारपीट और गुंडई की घटना को अंजाम दिया गया था। तलवारों से लोगों पर हमला किया गया। पुलिस के सामने शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना चुनौती बन गया है।

अब तक 10 को किया गिरफ्तार

सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि आईटीआई गैंग द्वारा अराजकता मारपीट और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की शिकायत उनके पास आई है। जिसके बाद वो तुरंत इस मामले में एक्शन लेकर कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर तुरंत गुंडई करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है।

अब तक इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए 10 लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही शहर में कानून व्यवस्था का राज बना रहे इसके लिए सभी थाना और चौकी इचांर्ज को गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button