देहरादून के चकराता से बड़ी खबर सामने आ रही है। म्यूँढा गांव में देवदार की लकड़ी से बने तीन मंजिला मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख मौके पर चीख पुकार मच गई।
तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग
घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीड़ित भवन स्वामी टीकम सिंह चौहान निवासी म्यूँढा गांव ने बताया कि घटना के समय उनकी मां मकान के आखिरी कमरे में सो रही थी। आग की लपटों से निकल रहें धुआं और दुर्गंध आने से अचानक से उनकी आंख खुली। जिसे देख वे दंग रह गई। किसी तरह वो कमरे से बाहर भागी।
ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू
महिला ने बताया पास में ही दूसरे मकान में परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। महिला ने शोर मचाकर सभी को जगाया। लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था। आसपास के लोग धुआं देख मौके पर पहुंचे।। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। गनीमत ये रही की आसपास के मकान तक आग पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक जयालाल शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मकान में आग लगने का कारण बिजली की तार में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। मामले की जांच की जारी है। पीड़ित परिवार की आने के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा।