Big NewsDehradun

खेलते हुए नदी में बहा दस साल का बच्चा, SDRF व जल पुलिस जुटी तलाश में

देहरादून के कालसी में अमलावा नदी में खेलते-खलते एक बच्चा गिर कर बह गया। बच्चे के गिरने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने उसे ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

खेलते हुए नदी में बहा दस साल का बच्चा

देहरादून के कालसी में एक बच्चा खेलते-खेलते महाकाली मंदिर के पास बहने वाली अमलावा नदी में बह गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक दस साल का बच्चा अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खेल रहा था। इसी बीच वो अचानक नदी में गिर गया और बह गया।

ग्रामीणों ने की बच्चे की तलाश लेकिन नहीं मिला सुराग

बच्चे की गिरने की जानकारी उसके दोस्तों ने जब ग्रामीणों को दी तो ग्रामीणों ने नदी में बच्चे की तलाश शुरू की। काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे के बहने की सूचना पुलिस को दी।

एसडीआरएफ व जल पुलिस ने शुरू की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही कालसी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस भी मौके पर पंहुची। एसडीआरएफ व जल पुलिस ने नदी में बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button