Uttarkashihighlight

हर्षिल में फिर आफत की बारिश, उफान पर आई तेलगाड़ नदी, बाजार और गेस्ट को कराया खाली

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। धराली के बाद हर्षिल घाटी में रविवार शाम को एक बार फिर तेलगाड़ नदी उफान पर आ गई। भारी बारिश के बाद नदी में अचानक बढ़े पानी और मलबे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

उफान पर आई तेलगाड़ नदी

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे हर्षिल बाजार, जीएमवीएन गेस्ट हाउस, पुलिस थाना और नदी किनारे के सभी भवनों को खाली करा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड़ नदी में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मलबा आने से भागीरथी नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने और झील का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।

आर्मी कैंप में भी अलर्ट

दोपहर बाद हुई तेज बारिश से नदी का रौद्र रूप गंगोत्री हाईवे तक पहुंच गया। कई बार मलबा और तेज धार भागीरथी की ओर बढ़ी, जिससे आर्मी कैंप तक अलर्ट पर रखा गया है। धराली क्षेत्र में जहां खीरगंगा का मलबा लगातार बहता रहा, वहीं Telgad से आ रहे विशाल बोल्डरों ने Harshil Valley के लिए संकट और गहरा कर दिया है। फिलहाल प्रशासन और सेना की टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 25 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, ताजा अपडेट पढ़ें

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button