Dehradun News: देहरादून में रामलीला का आयोजन, होगा लाइव प्रसारण

Dehradun news: टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला का देहरादून में होने जा रहा है आयोजन, पहली बार किया जाएगा लाइव प्रसारण

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
RAMLILA KA AAYOJAN रामलीला का आयोजन

Dehradun news: पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला को देहरादून में भी पुर्नजीवित करने का निर्णय लिया गया। बता दें 11 दिन की भव्य रामलीला का आयोजन शारदीय नवरात्रों में 15 से 25 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा।

Ramlila in Dehradun 15 अक्टूबर से किया जाएगा आयोजन

श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापा ने बताया कि गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी पुरानी टिहरी की 1952 से होने वाली प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुर्नजीवित करने का संकल्प लिया है। देहरादून के टिहरी नगर के आजाद मैदान अजबपुर कलां, दून यूनिवर्सिटी रोड़ में 11 दिन की ‘ भव्य रामलीला ‘ का आयोजन शारदीय नवरात्रों में 15 से 25 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा।

परंपराओं से जुड़ेगी आने वाली पीढ़ी : थापर

अभिनव थापर ने कहा की टिहरी विस्थापितों ने देहरादून में रामलला (Ramlila in Dehradun) को 21 सालों बाद पुनर्जीवित करने का निर्णय किया है। इससे टिहरी गढ़वाल के इतिहास को पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।

Ramleela का किया जाएगा लाइव प्रसारण

थापर ने बताया कि रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार लाइव प्रसारण किया जाएगा। नई तकनीक में डिजिटल स्क्रीन व अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से के माध्यम से मंचन की व्यवस्था की जाएगी। कलाकारों में बचेंद्र कुमार पांडे 50 साल बाद मंच पर उतरकर इतिहास बनायेंगे।

कई प्रसिद्ध कलाकार करेंगे अभिनय

इसके साथ ही गढ़वाली फिल्मों की प्रसिद्ध गायिका प्यारी निर्मला फेम शिवानी नेगी और ‘कान्हा रे कान्हा’ फेम पूनम सकलानी जैसे प्रसिद्ध कलाकार भी इस रामलीला में अभिनय करेंगे। संस्कृति और तकनीक के अदभुत संगम की ऐसी भव्य रामलीला का उत्तराखंड में पहली बार मंचन होगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।