Tehri बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाई हुई है। tehri में मंगलवार देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं टिहरी के बालगंगा तहसील के कोट गांव में भूस्खलन की खबर सामने आई है। भूस्खलन होने से कोट बूढ़ाकेदार (Budha Kedar)में पहाड़ी से मलबा गिरने से चार मकान ढहने की सूचना मिल रही है।
कई मवेशी घायल
टिहरी में भूस्खलन होने से कोट Budha Kedar में पहाड़ी से भरभराकर मलबा आ गिरा। हादसे में चार मकान ढहने की सूचना मिल रही है। गनीमत रही घरों में उस समय कोई मौजूद नहीं था। हादसे में पांच मवेशी घायल होने की सूचना सामने आ रही है। घटना की सूचना पाकर राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।