highlightTehri Garhwal

टिहरी हादसा अपडेट : अब तक 6 लोगों की मौत, 2 की हालत अब भी गंभीर

Breakinh uttarakhand newsटिहरी गढ़वाल : टिहरी गढ़वाल में तीनधारा देवप्रयाग के पास नेशनल हाईवे 58 पर एक टेम्पो ट्रेैवलर के ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिर गया था जिससे टैम्पो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार टैम्पो ट्रैवल में 10 लोग सवार थे. तीन धारा देवप्रयाग के पास एनएच 58 पर टैम्पो ट्रैवल पर बड़ा पत्थर आ गिरी जिससे वाहन में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल लाया गया जिसमे से 3 गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें CHC देवप्रयाग (बागी) रैफर किया गया है। 3 में से एक की मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. 2 लोंग सामान्य रूप से घायल बताये जा रहें है।

मृतकों के नाम
1-सुरेंद्र कुमार
2-गुरुदीप
3-तेजेंद्रपाल सिंह
4-जितेंद्रपाल सिंह
5-गुरुप्रीत सिंह
6-लवली सिंह (चालक)

घायलों के नाम
1-रमेश सिंह पुत्र चरण सिंह (गम्भीर घायल) एम्स रैफर
2-देवेंद्रपाल (गंभीर घायल)ऐम्स रैफर
3-सुरेंद्रपाल सिंह पुत्र बहादुर उम्र 33 वर्ष निवासी थाना खरड़ मोहाली पंजाब (सामान्य घायल)
4-अमृतपाल सिंह (सामान्य घायल)

Back to top button