UttarakhandhighlightTehri Garhwal

भागीरथी घाट पर पानी पीने गई किशोरी, उफनती नदी में बही, SDRF तलाश में जुटी

देवप्रयाग में भागीरथी घाट पर अपनी दोस्तों के साथ पानी पीने गई 13 साल की किशोरी तेज बाहव में बह गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर किशोरी का सर्चिंग अभियान शुरू किया।

नदी में पानी पीने गई किशोरी बही

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम भागीरथी नदी के किनारे गांव की कुछ लड़कियां पानी पीने के लिए गई हुई थी। नदी उस समय उफान पर थी। किशोरी के साथ की बाकी बड़ी लड़कियां किसी तरह वहां से भाग गई। लेकिन किशोरी पानी के तेज बाहव में बह गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने किशोरी का सर्चिंग अभियान शुरू किया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

किशोरी की पहचान अर्चना (13) पुत्री मदनलाल के रूप में हुई। किशोरी के पिता चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। घटना की सूचना पर वो अपने घर पहुंच चुके हैं। अर्चना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें अर्चना जूनियर हाईस्कूल में आठवीं की छात्रा है।

SDRF तलाश में जुटी

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी हिंडोलाखाल संजीव थपलियाल ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए देवप्रयाग पुलिस के साथ कोटेश्वर से कौड़ियाला तक नदी क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button