Big NewsUdham Singh Nagar

घर के आंगन से किशोर को उठा ले गया तेंदुआ, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

प्रदेश में वन्य जीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तेंदुए की दहशत देखने को मिल रही है। कुमाऊं में दो दिन में ही तेदुंए के हमले की तीन घटनाएं सामने आई है। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। ऊधम सिंह नगर में एक किशोर को आदमखोर उसके आंगन से ही उठा ले गया।

घर के आंगन से किशोर को उठा ले गया तेदुंआ

ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज के प्लाट संख्या चार के पास ग्राम बिचवा भूड़ में कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा का घर है। गुरूवार दोपहर में उनका 13 वर्षीय बेटा अपने घर के आंगन में हाथ-मुंह धो रहा था। गुरप्रीत सिंह नल से हाथ धो ही रहा था कि गन्ने के खेत से निकलकर उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

मौत से परिजनों में मचा कोहराम

तेंदुआ गुरप्रीत सिंह की गर्दन पकड़कर उसे खींच कर अपने साथ ले गया। गुरप्रीत का शोर सुन परिजन बाहर आए। उनके शोर मतचाने से आस-पास काम कर रहे ग्रामीण भी वहां आए और खेत की ओर दौड़ पड़े। इतने में तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घायल गुरप्रीत को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरप्रीत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

ज्यादा खून बहने से गुरप्रीत की हो गई मौत

डॉक्टरों का कहना है कि किशोर के गले की नलियां फट गी थी। जिस कारण बहुत ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से मां मनजीत कौर, छोटे भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर गुरप्रीत कक्षा छह का छात्र था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button