highlightSports

PM Modi से मिलने पहुंची Team India, कुछ ही देर में होगी मुलाकात

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) फाइनली घर लौट आई है। जहां भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) से मिलने के लिए पीएम आवास पहुंच गई है। वहीं पर टीम ब्रेकफास्ट भी करेगी।

जिसके बाद कुछ ही देर में पीएम टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे। बता दें कि आज भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बारबाडोस से भारत पहुंची। बता दें कि बारबाडोस में तूफान के चलते बीते तीन दिनों से भारतीय टीम और स्टाफ फंसे हुए थे।

virat kohli reached home after winning t20 world cup 2024

PM Modi से मिलने पीएम आवास पहुंची Team India

बता दें कि टीम इंडिया बारबाडोस से दिल्ली पहुंची। जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। जिसके बाद टीम होटल के लिए रवाना हुई। होटल में आराम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंची।

टीम के साथ-साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह भी PM Modi से मुलाकात करेंगे। ऐसे में ब्रेकफास्ट में टीम को छोले-भटूरे और लस्सी पिलाई जाएगी। बता दें कि विराट कोहली समेत टीम के कई प्लेयर्स को छोले-भटूरे बेहद पसंद हैं।

VIRAT KOHLI ROHIT SHARMA BCCI ANNOUNCES PRIZE MONEY

मुंबई में Team India करेगी विक्ट्री परेड

पीएम से मुलाकात करने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। जहां मुंबई में टीम ओपन बस में ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड करेगी। जिसके बाद वानखेड़े में प्लेयर्स का सम्मान किया जाएगा। साथ ही प्राइज मनी भी दी जाएगी। बता दें कि जय शाह ने चैंपियन बनी टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी देने की घोषणा की थी।

Back to top button