highlightTehri Garhwal

संदिग्ध हालत में मिला टीचर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

टिहरी में संदिग्ध हालत में शिक्षक का शव मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

झाड़ियों में पड़ा मिला शिक्षक का शव

घटना बीती रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान प्रेमलाल (54) पुत्र सोबन लाल निवासी जसपुर तहसील जाखणीधार जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रेमलाल रात नौ बजे करीब अपनी बाइक से लामरीधार बजार से अपने घर जसपुर के लिए गया था लेकिन रात तक भी वह अपने घर नहीं पहुंचा।

मृतक के चेहरे पर मिले चोट के निशान

प्रेमलाल के परिजनों ने सुबह गांव में फोन कर उसका पता लगाने को कहा। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमलाल की तलाश शुरू की। इस दौरान लामरीधार से कुछ दूरी पर जसपुर रोड के किनारे शिक्षक की बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों ने आस-पास देखा तो वह करीब 20 फीट नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्रामीण जैसे ही प्रेमलाल के पास पहुंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है प्रेमलाल के मुंह पर चोट के निशान थे।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button