DehradunBig News

शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने समझौते के दबाव में खाया जहर

चकराता थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षक ने बगीचे में काम करने आई एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप

बताया गया है कि तहरीर दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक ने पीड़ित परिवार पर लगातार समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस मानसिक दबाव से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. समय रहते पीड़िता के परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में युवती के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button