
भारत में चाय को पसंददीदा पेय पदार्थों में से एक माना जाता है और अगर ठंड का मौसम हो तो चाय तीन से चार बार हर घर में बनाई जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि घर के किचन में गैस खत्म हो जाती है। लेकिन अगर यही गैस किसी हॉस्टल में किसी बैचलर लड़के के रुप में खत्म हो जाए तो वो जरूर चाय पीने के लिए अपना दिमाग जरुर लगाएगा। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक य़ुवक ने चाय बनाने के लिए ऐसी तरकीब ढूंढी कि जिसने भी देखा वो देखते रह गया।
पानी गर्म करने वाले रॉड से चाय बनाई
दरअसल पानी गर्म करने वाले रॉड से चाय बनाई और उसे खूब उबाला। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक चाय को पानी गर्म करने वाले रॉड से उबालता हुआ नजर आ रहा है।
यह तरीका काफी खतरनाक
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @asfandqaisrani नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं लिखी गई है। एक यूजर ने लिखा- यह तकनीक देश के बाहर नहीं जानी चाहिए। लेकिन यह तरीका काफी खतरनाक है। क्योंकि इससे करंट भी आ सकता है।