highlightNainital

कुमाऊँ के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर टैक्सी यूनियन

appnu uttarakhand newsहल्द्वानी : कुमाऊँ के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में टैक्सी यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गए टैक्सी यूनियन ने प्रशासन और परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, टैक्सी यूनियन की हड़ताल से लोगों को परेशानियां भी होने लगी है, हड़ताल पर गए टैक्सी यूनियन की मांग है कि टैक्सी ड्राइवरों को क्वॉरेंटाइन न किया जाए और उनके लिए पास की समुचित व्यवस्था और टैक्स माफ किया जाए, साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाली टैक्सियों को हल्द्वानी में ही रोक जाए।

टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन और परिवहन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे, गौरतलब है कि कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में 3000 से अधिक टैक्सी चालक हैं जो दूसरे राज्यों के साथ ही कुमाऊँ के कोने कोने तक यहां से टैक्सी संचालन करते हैं लिहाजा इनकी हड़ताल की वजह से दूसरे राज्यों के प्रवासी और पहाड़ी इलाकों को जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button