highlightNainital

उत्तराखंड : नशे के लिए चोरी कर ली टैक्सी, बेचने से पहले पहुंच गई पुलिस

aiims rishikesh

हल्द्वानी: पुलिस ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास से चोरी हुई मैक्स गाड़ी को बहेड़ी उत्तर प्रदेश से बरामद करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि 26 जून की रात रेलवे स्टेशन के बाहर से मैक्स गाड़ी चोरी हुई थी, जिसके बाद काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर लिया। बहेड़ी से गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। पकड़ा गया चोर समीर खान काठगोदाम के नई बस्ती का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि चोर बहेड़ी ले जाकर कार को बेचने की फिराक में था।

इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में पता चला है की समीर चोर नशे का आदि है। इसी कारण उसने लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Back to top button