Dehradunhighlight

RTO दफ्तर में जमा नहीं होगा इन वाहनों का टैक्स, ये है कारण

breaking uttrakhand newsदेहरादून : आरटीओ दफ्तर में अब ठेका परमिट वाहनों का टैक्स जमा नही किया जाएगा । विभाग ने आरटीओ दफ्तर में टैक्स जमा करना बंद कर दिया है । वाहन स्वामियों को अब खुद या फिर साइबर कैफे जाकर ऑनलाइन टैक्स जमा करना होगा । वही दूसरी और साइबर कैफे वालों ने मनमानी करना शुरू कर दिया है ।

देहरादून आरटीओ दफ्तर में करीब 40 हजार ठेका परमिट वाहन पंजीकृत है इसमें 2394 ऑटो, 974 विक्रम समेत बस, टैक्सी , मैक्सी , मैजिक , ट्रक शामिल है । ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा पहले से थी, लेकिन ऑनलाइन टैक्स जमा ना करने की जानकारी नही होने और ऑनलाइन सेंटरों की मनमानी के चलते 80 प्रतिशत वाहन स्वामी अभी भी आरटीओ दफ्तर आकर टैक्स जमा करवाते थेा. परिवहन विभाग ने अब दफ्तर में टैक्स जमा करना बंद कर दिया है।  एआरटीओ द्वारिका प्रशाद का कहना है कि ठेका परमिट वाहनों का टैक्स अब दफ्तर में जमा नही होगा बल्कि अब लोग खुद विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने वाहनों का टैक्स जमा करा सकते है ।

 वही, दूसरी और इस फैसले पर महानगर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने सवाल खड़े किये है और कहा है कि आरटीओ दफ्तर में ऑनलाइन टैक्स जमा करना दुर्भाग्यपूर्ण है । अधिकतर वाहन स्वामियों को कंप्यूटर की जानकारी नही है वही साइबर कैफे वाले भी मनमानी कर रहे है और अधिक पैसा वसूल रहे है ।

Back to top button