Haridwarhighlight

हरिद्वार : हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को टाटा मोटर्स ने दी चमचमाती अल्ट्रोज कार

HARIDWAR VANDANA KATARIYA'

हरिद्वार : टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए हैट्रिक गर्ल हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को आज शुक्रवार को टाटा मोटर्स की ओर से एल्ट्रोज कार दी गई है। उनको यह कार रुड़की स्थित मिडास टाटा मोटर्स शोरूम में एक समारोह के दौरान दी गई।

टाटा मोटर्स की ओर से सभी ओलिंपियन को कार देने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को वदंना कटारिया परिवार के साथ रुड़की स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम पर पहुंची। यहां पर ढोल और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने कहा कि उनकी टीम मेडल प्राप्त नहीं कर पाई हैं, लेकिन देश ने उनकी पूरी टीम का जो सम्मान किया है, उससे सभी खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। वह जहां पर भी जा रही है उनको सम्मान पदक विजेता की भांति ही हो रहा है। उनके साथ उनके परिवार का भी सम्मान बढ़ा है।

इससे पहले सीएम समेत कई मंत्री विधायकों ने वंदना को घर जाकर सम्मानित किया और उनको बधाई दी। सरकार ने वंदना को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएम ने वंदना के आवास में जाकर चेक भी दिया।

Back to top button