Udham Singh Nagar

तस्कर उठा रहे कर्फ्यू का फायदा, पुलिस-राजस्व और वन विभाग कर्मचारियों की हो रही जेबें गर्म

किच्छा बण्डिया से ढ़ौराडाम जाने वाले रास्ते पर अवैध पेड़ों को काटकर ट्राली में लादकर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाईवा और लकड़ी से भरी ट्राली दिखाई दे रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि लॉक डाउन का फायदा उठाकर पुलिस, राजस्व तथा वन विभाग, तस्करों से मिलकर अवैध कामों में लिप्त हो चुका है। रातों रात लकड़ी व खनन तस्कर लाखों करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं। वहीं प्रशासन भी जेब गर्म करने से नहीं चूक रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चोर व तस्कर, चोरी के माल को ठिकाने लगा रहे हैं। क्षेत्रों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस प्रशासन कोरोना महामारी के डर के बीच जेब गर्म करने से नहीं चूक रहा है। हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते। यह ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराई गई तथा ग्रामीणों के बयान पर लिखी गई खबर है।

Back to top button