Entertainment

Apurva Trailer: रोमांच से भरपूर ‘अपूर्वा’ का ट्रेलर हुआ जारी, Tara Sutaria की एक्टिंग की हो रही तारीफ

Apurva Trailer: बॉलीवुड की एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम आजकल सुर्ख़ियों में बना हुआ है। डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली तारा की नई फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।

तारा सुतारिया की थ्रिलर फिल्म ‘अपूर्वा’ ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से वो ओटीटी पर डेब्यू करेंगी। ऐसे में अब इस फिल्म का शानदार ट्रेलर जारी हो गया है।

tara sutaria apurva look

‘अपूर्वा’ का शानदार ट्रेलर हुआ जारी

आज अभिनेत्री की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जल्द रिलीज़ होने वाली है।

फिल्म का ट्रेलर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म सर्वाइवल थ्रिलर है। ट्रेलर में देखा जा सकता है की अपूर्वा के किरदार में तारा सुतारिया सिद्धार्थ से शादी की तैयारियां कर रही होती है। इसी बीच उनका किडनैप हो जाता है।

ये कलाकार आएंगे नजर

इन गुंडों से बचने के लिए अपूर्वा कैसे संघर्ष करती है ये फिल्म में दिखाया जाएगा। खुद को बचाने के लिए वो हथियार उठा लेती हैं। रोमांच से भरपूर 2 मिनट 25 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपकी फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट दुगनी हो जाएगी। इस फिल्म में तारा के साथ राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी और धैर्या करवा मुख्य भूमिका में है।

‘अपूर्वा’ कब होगी रिलीज

इस फिल्म को निखिल नागेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हर कोई तारा की इस फिल्म में एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 नवंबर को तारा सुतारिया की ‘अपूर्वा’ को रिलीज़ किया जाएगा।

Back to top button