भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार 12 दिसंबर को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के उतार-चढ़ाव से भरे खिताबी मुकाबले की आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने। विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी गुकेश को 11 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। ऐसे में सीएम स्टालिन ने भी विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब जीतने वाले गुकेश को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा
एम.के स्टालिन ने तमिलनाडु के टी.गुकेश को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, फिल्मी हस्तियां, क्रिकेटर और जनता सोशल मीडिया के जरिए जीत हासिल करने वाले टी.गुकेश को बधाई दे रहे हैं।