Entertainment

Daniel Balaji Death: नहीं रहे साउथ एक्टर डेनियल बालाजी, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

Tamil Actor Daniel Balaji Death: साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता डेनियल बालाजी(Daniel Balaji)अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्रवार यानी 29 मार्च की रात को उन्हें चेन्नई के हॉस्पिटल में हार्ट अटैक आया। बता दें की सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोट्टिवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए (Daniel Balaji Death)।

48 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।अंतिम संस्कार के लिए डेनियल बालाजी के पार्थिव शरीर को पुरसाईवालकम में उनके आवास पर लाया जाएगा। अभिनेता के यू अचानक चले जाने से फैंस काफी हैरान है। तमिल फिल्म इडंस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा लॉस है।

फैंस और सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजली

डैनियल बालाजी को सोशल मीडिया पर उनके फैंस श्रद्धांजली दे रहे है। मशहूर निर्देशक मोहन राजा ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “फिल्म संस्थान में शामिल होने के लिए वह उनकी प्रेरणा थे. मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, उनके साथ काम करना मिस करूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.” फिलहाल अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

विलेन के रोल के लिए जाने जाते थे Daniel Balaji

बता दें की डेनियल बालाजी को फिल्मों में उनके विलेन के रोल के लिए जाना जाता था। नेगेटिव रोल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली।निर्देशक कमल हासन की ‘वेट्टाइयाडु विलैयाडु’ में अमुधन का उनका रोल आज भी आइकॉनिक है। फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत मरुधुनायगम’ प्रोडक्शन मैनेजर से की ही।

‘चिट्ठी’ से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। टीवि पर उन्होंने डैनियल का रोल निभाया। जिससे उनका स्क्रीन नेम डैनियल बालाजी पड़ा। सबसे पहले तमिल फिल्म ‘अप्रैल मधाथिल’ में उन्होंने अभिनय किया। ‘काखा काखा’ से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली। ‘पोलाधवन’ में विलेन की भूमिका निभाई। कमल हासन, थलापति विजय, सूर्या आदि साउथ के सेलेब्स के साथ बालाजी ने काम किया था।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button