Big NewsDehradun

CM DHAMI के विजन के अनुरूप लें अपने कामों की ऑनरशिप, ACS ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी विजन के अनुरूप अपने कामों की ऑनरशिप लेने को कहा है। इसके साथ ही एसीएस ने विभिन्न विभागों के कामों की समीक्षा भी की।

CM DHAMI के विजन के अनुरूप लें अपने कामों की ऑनरशिप

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समीक्षा बैठकों के निर्देशों के क्रियान्वयन में पत्राचार की औपचारिकता से आगे बढ़कर कार्यों को पूरा करने के लिए डेडलाइन निर्धारित करने की हिदायत दी है। उन्होंने सचिवालय में सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई विधान सभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

ACS ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

बुधवार को सचिवालय में एसीएस ने संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, आपदा प्रबन्धन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

चारधाम यात्रा मार्ग पर नए टावर लगाने के दिए निर्देश

एसीएस राधा रतूड़ी ने वन व अन्य सम्बन्धित विभागों को राज्य में वन गुर्जरों, बोक्सा जनजाति तथा अन्य घुमन्तु जनजातियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, पुनर्वास तथा उनके विकास व कल्याण के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

एसीएस ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को पर्वतीय क्षेत्रों विशेषकर चारधाम यात्रा पर नये टावर लगाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एसीएस ने आपदा प्रबन्धन विभाग को आपदा सुरक्षा सम्बन्धित कार्यों और ग्राम्य विकास विभाग को पीएमजीएसवाई योजनान्तगर्त सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्य को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button