National

लो करलो डांस…..दूल्हे को नागिन डांस करना पड़ा महंगा

Breaking uttarakhand newsलखनऊ : आजकल हर शादी में नागिन डांस का गाना बजता है जिसमे बाराती औऱ घराती नागिन डांस गाने पर फ्लोर में लेट-लेट कर डांस करते हैं और शादी का लुत्फ उठाते हैं लेकिन लखीमपुर खीरी में एक दूल्हे को नागिन डांस करना इतना भारी पड़ गया की उसे बिना दुल्हन के अपने घर वापस लौटना पड़ा

नागिन डांस के दौरान परिवार वालों से की बदसलूकी

मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी इलाके का है जहां शुक्रवार को एक दुल्हन ने स्‍टेज पर दुल्हे को शादी की माला पहनाने के तुरंत बाद दूल्हे तलाक दे दिया दरअसल, दूल्‍हा शादी के तुरंत बाद दूल्हे के दोस्त नागिन गाने पर डांस कर रहे थे. ये देख शराब के नशे में धुत दूल्हा भी नागिन डांस करने लगा. इस दौरान लड़की के परिवार वालों ने रितेश को डांस फ्लोर से हटाना चाहा तो उसने उनके साथ बदसलूकी की. दुल्हन को दूल्हे की ये हरकत रास नहीं आयी जिसके बाद दुल्हन ने दूल्‍हे को शादी के तुरंत बाद तलाक देने का फैसला किया

दुल्हन को मारा थप्‍पड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी से मना करने पर गुस्‍साए दूल्‍हे ने दुल्हन को थप्‍पड़ भी मार दिया औऱ परिवार वालों से बदसलूकी भी की। इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गईमौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है।  हालांकि बाद में लड़के और उसके परिवार वालों ने लड़की को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन दुल्हन नहीं मानी.

Back to top button