खटीमा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस के लिए नाप लेने आए दर्जियों द्वारा छात्राओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद होस्टल की एक शिक्षिका सहित तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा दो दर्जियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला
जानकारी के मुताबिक खटीमा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में एक प्राइवेट गारमेंट्स विक्रेता द्वारा विद्यालय की छात्राओं की यूनिफॉर्म बनाई जानी थी। इसके लिए स्कूल में 22 अगस्त और 6 सितंबर को छात्राओं की यूनिफॉर्म के नाप लेने गए गारमेंट्स शॉप के दर्जी मोहम्मद कुमर और मोहम्मद शकील को तत्काल प्रधानाचार्य और सहायक प्रधानाचार्य द्वारा बुलाया गया था।
विद्यालय का स्टाफ भी था मौके पर मौजूद
आरोप है कि दर्जियों ने यूनिफॉर्म का नाप लेते समय छात्राओं के साथ गलत हरकत की। हैरानी की बात तो ये है कि जिस समय छात्राओं का नाप लिया जा रहा था उस समय विद्यालय का स्टाफ और कर्मचारी वहां पर ही उपस्थित थे। मामले में अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है।
गलत तरीके से छूने का आरोप
अभिभावक संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि छात्राओं की यूनिफॉर्म का नाप लेते समय टेलर द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया है। इतना ही नहीं दर्जियों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया।
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर मौजूद स्टाफ पर आरोप है कि छात्राओं द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद स्टाफ ने छात्राओं को चुप रहने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।