
टी-सीरीज(T-Series) के को-ऑनर एक्टर कृष्ण कुमार(Kishan Kumar) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी बेटी तिशा कुमार(Tishaa Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रही। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि काफी टाइम से तिशा कैंसर से जूझ रही थी। ऐसे में बेटी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
T-Series के कृष्ण कुमार की बेटी Tishaa Kumar का निधन
कैंसर से जूझ रही तिशा(Tishaa Kumar) की हालत में कोई सुधार नहीं आया। ऐसे में गुरुवार को तिशा ने आखिरी सांस ली। खबरों की माने तो इलाज के लिए तिशा को जर्मनी भी ले जाया गया था। बीते दिन जर्मनी के ही एक अस्पताल में तिशा ने दम तोड़ा। बता दें कि कृष्ण कुमार टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं।
बता दें कि कृष्ण एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके है। उन्होंने 1993 में आजा मेरी जान से बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने ‘कसम तेरी कसम’, ‘शबनम, ‘बेवफा सनम’ और ‘पापा दी ग्रेट’ आदि फिल्मों में अभिनय किया। जिसके बाद उन्होंने बतौर निर्माता अपना करियर शुरू किया।
स्टेटमेंट जारी कर दी तिशा की मौत की जानकारी
बता दें कि इस बात की जानकारी टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, “कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया. यह परिवार के लिए कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.”