Entertainment

पति फहाद अहमद की हार से Swara Bhaskar बौखलाई, एक्ट्रेस ने उठाए EVM पर सवाल, कहा ये

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की सरकार बन रही हैं। आज महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट के लिए लोग सुबह से ही रुझानों पर नजर बनाए हुए थे। ऐसे में इसमें अणुशक्ति नगर सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद(Fawad Ahmad) भी चुनावी मैदान में थे। शरद पवार गुट एनसीपी(NCP) की तरफ से वो चुनावी मैदान में उतरे थे। शुरुआती रुझानों में वो लीड पर थे। लेकिन उसके बाद वो पिछड़ते नजर आए। इसी को लेकर अब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने EVM पर सवाल उठा दिए है।

चुनाव में हारे स्वरा भास्कर के पति

अणुशक्ति नगर सीट से Swara Bhaskar के पति फहाद अहमद ने महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव लड़ा। हालांकि फहाद अपनी सीट से चुनाव हार गए। इसी को लेकर स्वरा भासकर ने पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि जहां एनसीपी की सना मलिक को 49341 वोट मिले। तो वहीं फहाद अहमद को 45963 वोट मिले हैं।

पति की हार के बाद स्वरा भास्कर ने EVM पर निकाली भड़ास

इसी को लेकर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा, “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली, उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?” इसके अलावा उनके पति ने भी इस मुद्दे पर वीडियो जारी की है।

Back to top button