highlightUttarkashi

उत्तरकाशी : गोविंद वन्य जीव विहार के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Breaking uttarakhand news

 

पुरोला: उत्तरकाशी जिले के केदार कांठा ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोविंद वन्य जीव विहार के एक कर्मचारी की मौत हो गई। शाम छह बजे ग्रामीणों को इस मामले की सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार पुरोला गांव निवासी रवींद्र असवाल का शव वन्य जीव विहार के कर्मचारियों ने रात को सीएचसी लाया। लेकिन, इस दौरान ग्रामीणों पार्क प्रशासन को कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। ग्रामीण इसे हत्या का मान रहे हैं, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुरोला नगर के तिराहे पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग धरने पर बैठ गए, जिससे देहरादून, उत्तरकाशी, मोरी और हिमाचल जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने बाजार भी बंद करवाया। मामला बढ़ता देख एसडीएम सोहन सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।

Back to top button