Entertainmenthighlight

रास्ते पर कचरा फैलाते हुए पकड़े गए सुष्मिता सेन और रोहमन? यूज़र्स ने कहा ये है रोल मॉडल?

पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन अकसर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। कभी अपनी सीरीज की वजह से तो कभी अपनी हेल्थ की वजह से। वैसे तो एक्ट्रेस अपनी जिंदा दिली और अच्छी छवि के लिए जानी जाती है।

मगर इस बार वो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई। हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ कहीं गई हुई थी। उसी बीच ऐसा कुछ हुआ जिससे वह ट्रोलिंग का शिकार हो गई।

रास्ते पर कचरा फैलाते हुए नज़र आए सुष्मिता-रोहमन?

सोशल मीडिया परसुष्मिता और रोहमन का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में वह अपनी बेटी और अपने एक्स बॉयफ्रैंड के साथ एक शो रूम से कार की तरफ जाती हुई नज़र आ रही हैं।

सुष्मिता और रोहमन के हाथ में शॉपिंग बैग देखे जा सकते है। कार में जाते वक्त वो पैपराजी से भी बात करती नज़र आईं। सुष्मिता जैसे ही कार के अंदर बैठती है। उसी दौरान एक बोतल कार से निचे रास्ते पर गिर जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है की बोतल कार से ही गिरी है।

हालांकि वीडियो को अगर ध्यान से देखें तो सुष्मिता ने जान बूझकर बोतल को गाड़ी से नीचे नहीं फेंका है। बल्कि अपने आप ही ये बोतल सड़क पर गिर गई। मगर लोग इस बात पर सुष्मिता को ट्रोल कर रहे हैं।

यूज़र्स कर रहे है एक्ट्रेस को ट्रोल

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर सुष्मिता को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा क्या मेरी तरह किसी और ने भी गौर किया की बोतल जादुई तरीके से गाडी से निचे गिर गई। तो वहीं एक ने लिखा यह है रोल मॉडल?

अन्य यूजर ने लिखा सेलिब्रिटी भी सड़क पर कचरा फैला रहे हैं। शर्म आनी चाहिए। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस का बचाव किया और कहा की अभिनेत्री ने जानबूझ कर बोतल नहीं गिराई है बल्कि वो खुद सड़क पर गिर गई।

bollywood news

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button