Big NewsHaridwar

बड़ी खबर : हत्यारोपी सुशील कुमार को हरिद्वार लाएगी क्राइम ब्रांच की टीम, इन ठिकानों में देगी दबिश

Sushil kumar

हरिद्वार : नई दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांंच की टीम ने सुशील कुमार और उसके साथी को मुंडका से गिरफ्तार किया था। वहीं अब क्राइम ब्रांंच की टीम बडा़ एक्शन लेने की तैयारी में है।

जी हां बता दें की सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार आएगी। बता दें कि सुशील कुमार की गिरफ्तारी से पहले खबर थी कि वह हरिद्वार की किसी आश्रम में छुपा हुआ था। पुलिस को शक है कि सुशील कुमार ने अपना फोन यहीं पर ठिकाने लगाया है। बता दें कि हरिद्वार में सुशील ने कई नंबरों से फोन किया था और टीम को शक है कि उसने इन नंबरों को और फोनोध को यही ठिकाने लगाया है। इसके अलावा और भी कई सबूतों की तलाश में सुशील कुमार को हरिद्वार ले जाया जा रहा है। इस खबर से दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक हड़कंप मच गया है।

चर्चा है कि सुशील कुमार ने अपराध के बाद एक आश्रम में शरण ली थी। यहीं से उसने अलग —अलग पांच नंबरों से इधर उधर फोन भ्ी किए थे। अब पुलिस इन पांच नंबरों के मालिकों की तलाश में भी लगी है।
लाइव हिंदुस्तान.काम की खबर के

Back to top button