highlightSports

लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, यह शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज के तीनों मैचों में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। वह मैच की पहली ही गेंद पर लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हो गए। इसी के साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टी20 फॉर्मेट के नंबर वन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना ही आउट हो गए। बता दें की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की ओडीआई सीरीज चल रही थी।

जिसमें सूर्य कुमार यादव तीनों ही मैचों में पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। तीनों मैचों में लगातार तीसरी बार गोल्डन डक से सूर्य ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।      

लगातार तीसरी बार गोल्डन डक वाले पहले भारतीय बने

आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला मैच मुंबई में खेला गया जहां सूर्यकुमार पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार हुए। विशाखापत्तनम में हुए दूसरे मैच में सूर्य मिचेल स्टार्क की ही गेंद पर एलबीडबल्यू (LBW) आउट हो गए।

जिसके बाद चेन्नई में भी वह बिना कोई रन बना कर पहली ही गेंद में स्पिनर एश्टन एगर से क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ उनके नाम के आगे एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वह वनडे इंटरनेशनल में लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर शुन्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

cricket

दुनिया के 14वे खिलाड़ी बने

सूर्य कुमार यादव वनडे इंटेटनॅशनल में तीन मैचों में लगातार तीसरी बार गोल्डन डक दर्ज कराने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं। लेकिन दुनिया में सूर्य के अलावा भी यह शर्मनाक रिकॉर्ड कई बल्लेबाजों के नाम है। इस लिस्ट में सूर्य 14 वें स्थान पर हैं। सूर्य के अलावा इस लिस्ट में एलेक स्टीवर्ट, एंड्रयू साइमंड्स और शेन वॉटसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

वनडे इंटेटनॅशनल में लगातार तीन गोल्डन डक वाले खिलाड़ी

1)न्यूजीलैंडके टोनी ब्लेन (1986)

2)इंग्लैंडके एलेक स्टीवर्ट (1989-90)

3)इंग्लैंडके इयान ब्लैकवेल (2003)

4)कनाडाके निकोलस डी ग्रोट (2003)

5)जिम्बाब्वेके वुसी सिबांडा (2003)

6)जिम्बाब्वेके तिनशे पन्यांगरा (2003)

7)ऑस्ट्रेलियाके एंड्रयू साइमंड्स (2003)

8)ऑस्ट्रेलियाके ब्रेट ली (2009)

9)ऑस्ट्रेलियाके शेन वॉटसन (2009)

10)केन्याके जेम्स नोचे (2010)

11)वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू (2011)

 12)आयरलैंडके एलेक्स क्यूसैक (2012-13)

13)जिम्बाब्वेके ब्लेसिंग मुजरबानी (2021)

14)भारतके सूर्यकुमार यादव (2023)

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button