
कांग्रेस ने भाजपा वोटर्स को राक्षस बताया जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि वोट न मिलने पर निर्दोष लोगों को राक्षस कहना कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बोला राक्षस
बता दें कि हाल ही में, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होनें कहा था कि वो सभी लोग जो भाजपा को वोट देते हैं वो राक्षस हैं। वो सभी लोग जो भाजपा की विचारधारा का समर्थन करते हैं उनमें राक्षसी प्रवृत्ति है। मैं ऐसे लोगों को महाभारत की धरती से खड़े होकर शाप देता हूं ।
दिल्ली में एफआईआर दर्ज
उनके बयान के बाद सुरजेवाला के खिलाफ बुधवार को दिल्ली के रोहिणी थाने में शिकायत दी गई। भाजपा नेता संजय गुप्ता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ने बोला हमला
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि कांग्रेस वोट न मिलने पर लोगों को राक्षस कहते हैं, तो यह उनकी मानसिकता को दिखाता है। उन्होनें आगे कहा कि जब कांग्रेस को वोट नहीं मिलते तो वे ईवीएम या चुनाव आयोग पर दोषी मढ़ते हैं। अब वे वोट देने के लिए निर्दोष लोगों को राक्षस कहते हैं।