DehradunBig News

भाजपा से नोटिस मिलने के बाद BJP कार्यालय पहुंचे सुरेश राठौर, बोले मैंने नहीं किया UCC का उल्लंघन

भाजपा से नोटिस मिलने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान राठौर ने कहा कि मैंने यूसीसी (UCC) का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया है.

भाजपा से नोटिस मिलने के बाद BJP कार्यालय पहुंचे सुरेश राठौर

भारतीय जनता पार्टी से नोटिस मिलने के बाद के पूर्व विधायक सुरेश राठौर बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. साथ ही सफाई दी थी उन्होंने यूसीसी का उल्लंघन नहीं किया है. राठौर ने सवाल किया कि क्या आपने मेरी दूसरी शादी होते हुए महिला की मांग भरते हुए, वरमाला डालते हुए वीडियो देखा है?

BJP नेता सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर
BJP नेता सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर

मैंने नहीं किया UCC का उल्लंघन : राठौर

पूर्व विधायक रहे सुरेश राठौर ने कहा कि अगर कांग्रेस इस संबंध में सवाल पूछ रही है तो उन्हें पहले अपनी पार्टी के नेताओं से सवाल पूछना चाहिए. इस दौरान राठौर ने कांग्रेस नेता हरक सिंह, हरीश रावत और एन डी तिवारी का जिक्र किया. राठौर ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह से यूसीसी (UCC) का उल्लंघन नहीं किया है.

पत्नी के रूप में किया था महिला को स्वीकार

गौरतलब है कि बीते दिनों पहले भाजपा नेता सुरेश राठौर ने प्रेसवार्ता की थी. जिसमें उन्होंने खुद बताया था कि उन्होंने सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है. मामला तूल पकड़ने के बाद भाजपा ने राठौर को नोटिस भेजा. साथ ही सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button