Entertainment

Photo: ब्राइड टू बी Surbhi Chandna ने बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें की शेयर, देखें इनसाइड तस्वीरें

Surbhi Chandna bachelorette: टीवी सीरियल इश्कबाज फेम सुरभि चंदना जल्द ही शादी करने जा रही है। ऐसे में अभिनेत्री ने शादी से पहले बैचलरेट पार्टी राखी। जहां वो अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती नज़र आ रही है। अभिनेत्री ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Surbhi Chandna bachelorette

सुरभि चंदना की बैचलरेट पार्टी की इनसाइड तस्वीरें

ब्राइड टू बी सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें उनकी बैचलरेट पार्टी से है। इस पार्टी में वो अपने दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय करती नजर आ रही है। इस पार्टी में अभिनेत्री के क्लोज फ्रेंड्स और उनके मंगेतर करण शर्मा भी मौजूद थे।

Surbhi Chandna bachelorette pics

पिंक वन पीस में काफी खूबसूरत लग रही थी सुरभि

सुरभि ने पिंक कलर का वन पीस ड्रेस पहना हुआ है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है। अभिनेत्री नेअपने फैंस के लिए पार्टी की कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Surbhi Chandna bachelorette pics 1

एक फोटो में वो करण शर्मा संग पोज़ देती हुई भी नज़र आ रही है। दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है। पार्टी के दौरान सुरभि अपनी गर्ल गैंग के साथ ट्विनिंग करती दिखाई दी।

Surbhi Chandna bachelorette pics 2

सुरभि की इस पार्टी में उनके सीरियल इश्कबाज के को स्टार्स भी शामिल थे।

Surbhi Chandna bachelorette pics 3

बता दें कि अगले महीने सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग साथ फेरे लेने वाली है। फैंस उनकी शादी के लिए काफी उत्साहित है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button