सोमवार को बीआरसी विकासखंड स्याल्दे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए सात दिवसीय सपोर्ट टू प्री प्राइमरी कार्यक्रम का खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बेसिक लेवल पर अधिक से अधिक कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मनोदशा के हिसाब से भाषा और गणित आदि जैसे विषयों से रूबरू कराया जाना चाहिए।
हर एक बच्चे पर व्यक्तिगत रूप से दिया जाए ध्यान
उन्होनें कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में नया ज्ञान दिया जाना चाहिए। कहा कि प्रत्येक बच्चे का आई क्यू लेवल अलग होता है इसलिए हर एक बच्चे पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर शांति देवी, हेमा आर्य, गोपाल रावत सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।